कमजोर विदेशी संकेतों से शेयर बाजार में गिरावट, निफ्टी 17200 के स्तर से नीचे हुआ बंद

विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों की वजह से हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार आज (Stock Market Today) नुकसान के साथ बंद हुआ है, इससे पहले लगातार दो कारोबारी सत्र में बाजार में बढ़त देखने को मिली थी, फेडरल रिजर्व के सख्त संकेतों के बाद आज प्रमुख इंडेक्स (Sensex and Nifty) 1 प्रतिशत से ज्यादा टूटे हैं. शुक्रवार के कारोबार में सेंसेक्स 714.5 अंक की गिरावट के साथ 57,197 के स्तर पर और निफ्टी 221 अंक की गिरावट के साथ 17172 के स्तर पर बंद हुआ. आज बाजार में चौतरफा गिरावट देखने को मिली है, सबसे ज्यादा नुकसान बैंकों (Bank stocks) को हुआ. वहीं ब्रॉड मार्केट में छोटे शेयरों का प्रदर्शन दिग्गज शेयरों के मुकाबले बेहतर रहा है.
क्यों आई शेयर बाजार में गिरावट
शेयर बाजार में आज की गिरावट विदेशी बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों की वजह से रही है. महंगाई में तेज बढ़त को देखते हुए यूएस फेडरल रिजर्व ने संकेत दिया है कि वो अगली बैठक मे ब्याज दरों में तेज बढ़ोतरी कर सकता है. जिसके बाद से दुनिया भर के बाजारों से निवेशकों की बिकवाली देखने को मिली है और घरेलू बाजारों पर इसका असर पड़ा है. फिलहाल दुनिया भर के बाजार अपने 5 हफ्ते के निचले स्तरों पर पहुंच चुके हैं. यूरोपियन बाजारों में एक प्रतिशत से ज्यादा गिरावट दर्ज हुई है. अमेरिकी बाजारों और एशियाई बाजारों में भी दबाव रहा है, चीन में कोविड को लेकर लगाए गए प्रतिबंधों की वजह से आर्थिक गतिविधियों पर बुरा असर पड़ा है जिसका असर दुनिया की दूसरी अर्थव्यवस्थाओ तक पहुंचने का आशंका बन गई है.