कभी था ICC का ‘चहेता’ अंपायर, आज पेट भरने के लिए बेच रहा है जूते-कपड़े, जानिए कौन है ये

पाकिस्तान के एक अंपायर एक समय इंटरनेशनल मैचों में कई बार दिखता था. उसने कई बड़े-बड़े मैचों में अंपायरिंग की लेकिन आज नौबत ऐसी है कि इस अंपायर को अपनी रोजी रोटी चलाने के लिए दुकान चलानी पड़ रही है. ये अंपायर है असर राउफ. असद राउफ पाकिस्तान के मशहूर लांदा बाजार में इस समय जूते और कपड़ों की दुकाना चला रहे हैं 2000 से 2013 तक 107 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग करने वाले असद राउफ को बैन कर दिया गया था. असद एक समय आईसीसी के एलिट पैनल का हिस्सा हुआ करते थे. उन्होंने विश्व कप, आईपीएल में अंपायरिंग की है. असद की अब क्रिकेट में दिलचस्पी नहीं है.