एमएस धोनी ने ‘कोच’ को बर्थडे गिफ्ट किए जूते, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान!

एमएस धोनी इन दिनों क्रिकेट से दूर हैं और अपने शहर रांची में हैं. अब जब धोनी रांची में हों और फुर्सत के पल बीता रहे हों तो भला अपने पुराने जानकारों से मिलने वो क्यों ना पहुंचें. ऐसा ही एक मौका बना भारत के पूर्व टेनिस खिलाड़ी और कोच सुरेंद्र कुमार काका की बर्थडे पार्टी का. सुरेंद्र काका धोनी के दोस्त भी हैं. अब जब धोनी बर्थडे पार्टी में पहुंचे हों तो इस दोस्ती की गहराई का अंदाजा लगाया जा सकता है. खादी का कुर्ता और जींस पहने धोनी, अपने टेनिस पार्टनर रहे फ्रेंड सुरेंद्र काका के बर्थडे पर पहुंचे और उनके परिवार संग जश्न मनाया. इस दौरान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने उन्हें जूते बर्थडे गिफ्ट किए.