एमएस धोनी और अंबाती रायडू के बीच भरोसे की डोर कितनी मजबूत? जानिए संन्यास के पीछे की कहानी

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बल्लेबाज अंबाती रायडू ने IPL से संन्यास का ऐलान कर दिया है. मतलब ये सीजन उनका आखिरी है. अब इसके आगे उन्होंने IPL नहीं खेलने का मन बनाया है. IPL 2022 के बाद अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) का नाम बस इस लीग के रिकॉर्ड बुक में होगा. लेकिन, बड़ा सवाल ये कि अंबाती रायडू के संन्यास की वजह क्या सिर्फ उनकी ढलती उम्र रही ? या फिर इसके भी तार कहीं ना कहीं हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के अंदर घटी घटनाओं से जुड़ते हैं? इन सवालों के जवाब पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि जो तस्वीर दिख रही है वो धुंधली है. जब तक वो धुंध छंट नहीं जाती तब तक सवालों के जवाब को सही मायनों में तलाशना मुश्किल है. हालांकि, अगर सिर्फ खिलाड़ी की उम्र मसला है तो फिर एमएस धोनी (MS Dhoni) की उम्र भी काफी कुछ कहती है, जो कि रायडू से 4 साल बड़े हैं.
खैर, ये तो सिक्के का एक पहलू है. अब जरा दूसरा पहलू पर भी गौर कर लेते हैं. एमएस धोनी पर अंबाती रायडू भरोसा करते हैं इससे इनकार नहीं किया जा सकता. और धोनी ने भी उस भरोसे का पूरा सम्मान किया है. क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता तो अंबाती रायडू IPL 2022 में एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते नहीं दिखते.