इंग्लैंड में विराट कोहली ने लगाए ठुमके, रवींद्र जडेजा बने सुपरस्टार, टीम इंडिया के इस कमाल के बाद धोनी की भी जय-जयकार

टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड में है. मौका है एक टेस्ट और व्हाइट बॉल सीरीज खेलने का. भारत को इंग्लैंड से इकलौता टेस्ट मैच उसी जगह खेलना है, जहां विराट कोहली (Virat Kohli) ठुमके लगाते दिखे थे. रवींद्र जडेजा और आर. अश्विन सुपरस्टार बने थे. और, इन सबसे ऊपर धोनी की जय-जयकार होती दिखी थी. हम बात कर रहे हैं बर्मिंघम में साल 2013 में खेले चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल की. ये मुकाबला टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. मैच 50-50 ओवरों का था पर बारिश के चलते ये 20-20 ओवरों का खेला गया था. और, जिसमें भारत ने 5 रन से रोमांचक अंदाज में फतेह हासिल की थी. टीम इंडिया की इस खिताबी जीत ने धोनी (MS Dhoni) के नाम एक शानदार रिकॉर्ड जोड़ दिया था, जो कि आज भी बरकरार है. वो दुनिया के इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जिनकी झोली में ICC के तीनों बड़े खिताब है.